An Exam for Class 6 students: Current Affairs.
— Anshul Saxena (@AskAnshul) December 26, 2021
Question - 2) Write the full name of the son of Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan?
This is from Academic Heights Public School in Madhya Pradesh's Khandwa. pic.twitter.com/fnIu2uCA6p
मध्य प्रदेश : विद्यालय ने कक्षा छः के प्रश्नपत्र में पूछ लिया करीना-सैफ के बेटे का नाम, मच गया बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला
By Loktej
On
मध्य प्रदेश के खंडवा के एक निजी स्कूल में छठी कक्षा के सामान्य परीक्षा में विद्यालय ने पूछा तैमुर का पूरा नाम, अभिभावक से लेकर शिक्षा विभाग हरकत में
मध्य प्रदेश के खंडवा के एक निजी स्कूल में छठी कक्षा के बच्चों का परीक्षण किया गया। इस दौरान बच्चों से एक ऐसा प्रश्न पुच लिया गया जिस पर बवाल मच गया है। दरअसल परीक्षा में एक्ट्रेस करीना कपूर के बेटे के नाम को लेकर विवाद हुआ था। मामला सामने आने के बाद स्कूल के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के खंडवानी एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में छठी कक्षा के बच्चों की परीक्षा ली गई जिसमें जनरल नॉलेज कैटेगरी में एक प्रश्न पूछा गया कि करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे का पूरा नाम लिखो! इस सवाल के बाद कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। उन्होंने तर्क दिया कि करीना कपूर, सैफ अली खान या उनके बेटे के बारे में ऐसा सवाल बिल्कुल भी उचित नहीं है। सामान्य ज्ञान श्रेणी में पूछने के लिए और भी कई प्रश्न हैं।
मामला सामने आने के बाद इस संबंध में शिक्षा विभाग को प्रेजेंटेशन दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी संजीव भालेराव ने मामले में जाँच करने के बाद कहा कि स्कूल को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। स्कूल द्वारा आने वाले जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मध्य प्रदेश में अभिभावक संघ ने कहा कि बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल में रखा जाता है। उनके लिए राष्ट्र और समाज के बारे में जागरूकता जरूरी है। बॉलीवुड की गॉसिप न्यूज से सामान्य ज्ञान के सवाल बनाना उचित नहीं है। इसके बजाय यदि भारत की महान हस्तियों, महान वैज्ञानिकों, महान खगोलविदों, ऋषियों या महान शासकों के बारे में प्रश्न हों, तो बच्चों का ज्ञान बढ़ता है। स्कूल निदेशक ने कहा कि सवाल उस संगठन द्वारा तय किए जाते हैं जिससे स्कूल संबद्ध है। यह सिर्फ प्रारंभिक जानकारी का सवाल था। स्कूल प्रशासक ने अनुरोध किया कि वह धर्म या सांप्रदायिक मुद्दों से जुड़ा नहीं है।