आँखों में आँसू के साथ कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे लोग

आँखों में आँसू के साथ कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे लोग

तमिलनाडू के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गँवाने वाले वरुण सिंह का मृतदेह को गुरुवार को बेंगलोर से भोपाल लाया गया था। कैप्टन को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। वायुसेना के अधिकारियों और एमपी सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने भी भोपाल एयरपोर्ट पर पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। इसके पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के परिवार को एक करोड़ की ग्रांट देने की घोषणा की थी। 
परिवार के सदस्यों के साथ बात करने के बाद घर के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की थी। मुख्यमंत्री ने कहा की परिवार की भावनाओं को ध्यानमें रखते हुए वरुण सिंह की प्रतिमा या किसी संस्था को उनका नामदेने का निर्णय भी लिया जाएगा। भोपाल के कलेक्टर अविनाश लावानिया ने बताया की वरुण सिंह के अंतिम संस्कार शुक्रवार को भदभदा विश्राम घाट में किया जाएगा। बता दे की कुन्नूर दुर्घटना में सीडीएस विपिन सिंह रावत और उनकी पत्नी सहित 13 अधिकारी शहीद हुए थे। जिसमें वरुण सिंह जीवित बचे थे। पर इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हुई थी। 
Tags: Bhopal