उज्जैन जिले के नागदा जंक्शन में एक मालदार भिखारी का वीडियो वायरल हो रहा है। मानसिक रूप से विक्षिप्त भिखारी ने गुस्से में आकर जब अपने कपड़ों को फेंका तो उसमें से नोटों की बारिश हो गई जिसे देखकर लोग हैरान हो गए। #Ujjain pic.twitter.com/Jqne503VjV
— Hindustan (@Live_Hindustan) December 15, 2021
जब भिखारी के कपड़े से बरसने लगे नोट, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
By Loktej
On
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ रोचक और नया वायरल होता ही रहता है। ऐसा ही एक वीडियो आजकल काफी वायरल हो रहा है, जो की एक भिखारी का है। उज्जैन जिले के नागदा जंक्शन के वायरल हुये वीडियो में एक भिखारी को देखा जा सकता है। भिखारी शाद मानसिक रूप से विक्षिप्त है और अचानक ही गुस्से में आकर अपने कपड़ों को फेंकने लगता है। हालांकि मजेदार बात तो यहाँ से शुरू होती है।
जब गुस्साएं भिखारी ने अपने कपड़ों को फेंका तो उसमें से नोटों की बारिश होने लगी, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह दो दिन पुराना है। जिसमें भिखारी जैसा व्यक्ति गमछा फटकारते दिख रहा है।
वायरल वीडियो में जो व्यक्ति दिखाई दे रहा है वह बुरहानपुर का बताया जा रहा है। व्यक्ति को कुछ लोग परेशान कर रहे थे, जिनसे तंग आकर उसने गुस्से में अपने कपड़े फेंकना शुरू कर दिया। जिसमें कई कागजात और पैसे भी थे। जब इसकी जानकारी नागदा पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मियों को लगी तो उन्होंने पैसे एकत्रित कर उस भिखारी को दे दिये और बाद में उसे उसके गाँव भेज दिया।