Malayalam film director Ali Akbar has converted to Hinduism and changed his name to Ramasimha, saying, "It's a protest against those Muslims who were putting smileys on posts related to the death of CDS General Bipin Rawat. Why are religious leaders not correcting them?" pic.twitter.com/5MHOM4wohf
— ANI (@ANI) December 11, 2021
दक्षिण के इस फिल्म निर्माता ने भी इस्लाम छोड़ किया सनातन धर्म की ओर रुख
By Loktej
On
सीडीएस बिपिन रावत की मृत्यु पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा किए गए टिप्पणियों से थे नाराज
मलयालम फिल्म डिरेक्टर और संघ परिवार के समर्थक अली अकबर ने घोषणा की है की वह इस्लाम धर्म का त्याग करने की घोषणा की है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए वीडियो में उन्होंने यह घोषणा की थी। फिल्म निर्माता ने कहा, "आज से वह मुस्लिम नहीं है, मात्र भारतीय है। जनरल रावत की मृत्यु संबंधित खबरों के नीचे खुशी दिखाने वाली इमोजी रखने वाले समुदाय के साथ वह नहीं रह सकते।" इस्लाम धर्म छोड़ने के बाद अली अकबर ने अपना नाम बदलकर रामसिंहा रख लिया है।
बता दे की फिल्म निर्देश में से राजनेता बने अकबर ने इसी साल अक्टूबर में भारतीय जनता पार्टी के राज्य समिति सदस्य की जिम्मेदारियों से इस्तिफ़्गा दे दिया था। इस्तीफा देना का मुख्य कारण केरल में भाजपा के राज्य सचिव एके नझिर के विरोध में केरल प्रदेश इकाई की संगठनात्मक कार्यवाही से वह काफी दुखी थे। हालांकि इस के बाद भी भाजपा के सदस्य के तौर पर काम करते ही रहेंगे।
Tags: Tollywood