पालन पोषण में असमर्थ मां ने 28 दिन की बच्ची को मौत के घाट उतारा!
By Loktej
On
बिल्ली के हमले से गिर गए होने की बनाई थी कहानी
संसार में माँ से बड़ा मनुष्य का कोई भी सगा नहीं होता। एक माँ अपनी संतानों के लिए अपनी जान देने तक के लिए तैयार रहती है। पर इसके बिलकुल विपरीत एक घटना मध्यप्रदेश के होशंगाबाद से सामने आई है। जहां एक माँ ने अपनी ही मासूम बच्ची का गला घोंट कर उसकी जान ले ली थी। मासूम बच्ची अभी एक साल की भी नहीं हुई थी, पर माँ को उसकी छोटी उम्र देखकर भी दया नहीं आई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला खोजनपुर का है जहां दो दिन पहले ही एक 28 दिन की बच्ची की मौत हो गई थी। जिसके बाद बच्ची का पोस्ट्मॉर्टेम करवाया गया तो वहाँ पता चला की बच्ची की मौत गला घोंटने से हुई है। डॉक्टरों ने तुरंत ही इस बारे में पुलिस को बताया, जिस पर पुलिस ने तुरंत ही जांच शुरू की। पुलिस ने बच्ची की माँ पुजा और पिता दुर्गेश से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में माता ने बताया की जब बच्ची सो रही थी, तभी उस पर अचानक से बिल्ली ने हमला कर दिया। बिल्ली के हमला करने के कारण वह पलंगपेटी से नीचे गिर गई और इसके कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस को महिला की बातों पर शक गया, जिसके चलते पुलिस ने सख्ती दिखाई। पुलिस की सख्ती और उलटसवाल से महिला टूट गई और उसने सारी सच्चाई बयान कर दी। आरोपी महिला ने काबुल किया की वह बच्ची को पालने में असमर्थ थी, जिसके कारण उसने बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया की वह काफी कमजोर है और उसे खून की कमी हो गई है, जिसके चलते वह अपनी बच्ची को पालने में असमर्थ थी और इसकी के चलते उसने ऐसा किया।
जांच में यह भी सामने आया की महिला के चार बच्चे थे, जिनमें दो बेटे और दो बेटियाँ थी, उसकी एक बेटी की पहले ही मौत हो गई थी। बेटी की मौत का कारण पीलिया बताया जा रहा है। हालांकि नवजात की मौत का मामला सामने आने के बाद अब पुलिस उसे बेटी की मौत के बारे में भी जांच कर सकती है। पुलिस ने बताया की जब यह घटना हुई उस समय महिला का पति काम से बाहर गया हुआ था।
Tags: Madhya Pradesh