मध्यप्रदेश : दो दिन से भैस नहीं दे रही दूध, तो पुलिस स्टेशन पहुंचा ये शख्स

मध्यप्रदेश : दो दिन से भैस नहीं दे रही दूध, तो पुलिस स्टेशन पहुंचा ये शख्स

शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी भैस पर किसी ने जादू-टोना किया है इसलिए वो दूध नहीं दे रही है

आज तक आपने पुलिस में दर्ज शिकायत के पीछे बहुत से कारण सुने होंगे पर आज जो हम आपको बताने जा रहे है वो सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। इस मामले में एक व्यक्ति ने एक जानवर को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसका कारण जानकर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। दरअसल मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक चरवाहे ने अपनी भैंस के खिलाफ पिछले 2-3 दिनों से दूध नहीं देने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। चरवाहे द्वारा पुलिस अधिकारियों को सारी जानकारी देने के 4 घंटे बाद वह अपनी भैंस को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी।
आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार छोटेलाल यादव नाम के एक चरवाहे ने नयागांव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी भैंस पिछले कुछ दिनों से दूध नहीं दे रही है। छोटेलाल यादव के अनुसार उसकी भैस पर किसी ने जादू-टोना किया है इसलिए वो दूध नहीं दे रही है। शिकायतकर्ता छोटेलाल ने पुलिस को बताया कि उसकी भैंस रोज 5-6 लीटर दूध देती थी लेकिन पिछले 2-3 दिनों से उसने दूध नहीं दिया है। इस मामले में उसने पुलिस से इस मामले में मेरी मदद मांगी। शिकायतकर्ता ने कहा “अगर पुलिस मेरी मदद करती है तो मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।"
इस मामले में पुलिस उपाध्यक्ष ने पशु चिकित्सक की सलाह लेने की सलाह दी। पशु चिकित्सक ने पुलिस अधिकारी से चर्चा की और कुछ सुझाव दिए। ये टिप्स पुलिस ने शिकायतकर्ता को दिए और इस भैंस ने आखिरकार चरवाहे को दूध दे दिया। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता से कहा कि वह पशु संबंधी किसी बीमारी या किसी अन्य समस्या के लिए पशु चिकित्सालय के कर्मचारियों से संपर्क करें, पुलिस से नहीं।