What's your #DeepavaliSaree like? Am sure your #DiwaliSari can't match this one ... Never seen anything quite like this after #AmitabhBachchan #SaaraZamaanaHaseenonKaDeewana #Yaarana !! pic.twitter.com/Y4VUv9UgNL
— Syed Mohammed Rafi (@JournalistRafi) November 1, 2021
दिवाली पर घर के साथ-साथ महिला ने खुद की साड़ी को भी किया रोशन, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
By Loktej
On
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है महिला के साड़ी की तारीफ
देशभर में दिवाली की तैयारियां काफी ज़ोर-शोर से चल रही है। दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए हर कोई बाहर जाकर शॉपिंग करता है। घर को रोशन करने के लिए लोग विभिन्न दीपक खरीदते है। कई लोग अपनी दिवाली के दौरान की गई सजावट और दीपकों से जगमगाते घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते है। हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अनोखा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला जगमगाती हुई साड़ी पहने हुई दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो को ट्विटर पर Syed Mohammed Rafi नाम के यूजर के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुये कैप्शन दिया गया है कि उनकी साड़ी का मुक़ाबला कोई नहीं कर सकता, अमिताब बच्चन कि याराना मूवी के बाद उन्होंने ऐसा कुछ नहीं देखा। इसके अलावा अन्य कई यूजर्स ने भी वीडियो पर रिएक्शन दिया है। इसमें से एक ने लिखा है कि इनको तो दिवाली में दिये जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। वहीं एक ने लिखा है की यह महिला है या फिर लाइट की दुकान।
Tags: Social Media