जनपद बाराबंकी में सड़क दुर्घटना से हुई नागरिकों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 7, 2021
मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
दिल्ली : हुई भयंकर सड़क दुर्घटना, बहराइच जा रही बस और ट्रक में हुई भिड़ंत में कंडक्टर सहित 14 लोगों की गई जान
By Loktej
On
बाराबंकी में किसान पथ के आउटर रिंग पर हुआ भीषण सड़क हादसा, 25 से अधिक लोग हुये घायल
दिल्ली से बहराइच जा रही एक बस के भयंकर तरीके से दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। ट्रक के साथ हुई बस की जोरदार भिड़ंत में लगभग 14 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 32 लोगों के घायाल होने की खबर भी सामने आई है। हादसा माती पुलिस चौकी के बबूरी गाँव के पास हुआ। सूत्रों के अनुसार, एक गाय को बचाने के चक्कर में बस की ट्रक से टक्कर हो गई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बस में करीब 60 से 70 लोग बैठे थे। इस दौरान जब बस कोतवाली के माती पुलिस चौकी के पास आए बबूरी गाँव के करीब एक गाय को बचाने के चक्कर में बस ने अपना नियंत्रण खोया था और ट्रक के साथ भीड़ गई थी। अब तक तंत्र द्वारा 14 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है, इसके अलावा 32 लोग घायल हुये है। अभी तक दो शव की पहचान नहीं हो पाई है।
जबकि पाँच लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बास छुट्टी दे दी गई थी। भयंकर सड़क हादसे में बस का एक हिसा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। दुर्घटना की सूचना पाते ही भारी संख्या में पुलिस बल और तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा। बस और ट्रक को काटकर घायलों को निकाला गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया
Anguished by the road accident in Barabanki, Uttar Pradesh. Condolences to the families of those who lost their lives. Prayers with the injured. Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of the deceased and Rs. 50,000 to the injured: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 7, 2021
जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने बताया की घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके घर वालों को 10 लाख और घायलों को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा। सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले में गोंडा, बहराइच और बाराबंकी के लोग भी शामिल थे। जबकि मरने वाले लोगों में से मात्र एक बहराइच के व्यक्ति की पहचान हुई है।
घायलों की सूची
1- यासमीन (28) पुत्री इब्बन निवासी नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच
2- शादाब 5 वर्ष पुत्र मेराज नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच
3- सिराज अहमद 45 पुत्र मोहम्मद मोहसिन ग्राम पट्टी थाना कैसरगंज बहराइच
4- सदील (28) पुत्र रफी अहमद निवासी एहतशाम पुर थाना कैसरगंज बहराइच
5- रहमत पुत्र अली उद्दीन निवासी कंडेला थाना कैसरगंज बहराइच
6- चंदू (55) पुत्र रमजान हजूर पुर बहराइच
7- लक्ष्मण चौहान 24 पुत्र राधेश्याम निवासी लोनयन पुरवा नकटा थाना कटरा बाजार गोंडा
8- इतर (35) पत्नी अनिसुर रहमान निवासी पट्टी कैसरगंज बहराइच
9- प्रवेश (18) पुत्र समयदीन निवासी लाला पुरवा थाना कैसरगंज बहराइच
10- अदनान (20) पुत्र रईस अहमद निवासी बहराइच थाना हुजूरपुर बहराइच
11- जगत राम (21) पुत्र बाबादीन निवासी फत्तापुर कला टिकैतनगर बाराबंकी
12- हामिद (21) पुत्र शहीदुर रहमान निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच
13 -जरीन (5) पुत्री अनिसुर रहमान निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच
14 - शाहिदा (5) पुत्री जावेद निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच
15- आसिम पुत्र मोहम्मद सलीम नागेश्वर नाथ मंदिर बाराबंकी
16- विशाल पांडे (21) पुत्र बुधराम निवासी कटका थाना हुजूरपुर बहराइच
17- अब्दुल हसन (35) पुत्र निजामुद्दीन पुरैनी कैसरगंज बहराइच
18- तालुकदार (32) पुत्र रामफल निवासी हरवा टांडा थाना हुजूरपुर बहराइच
19- अलख राम 28 पुत्र गंगाराम निवासी बरगदी कोट थाना करनैलगंज गोंडा
20- अनंतराम (58) पुत्र भैरव दिन निवासी निंदूरा थाना कटरा बाजार गोंडा
21- पवन कुमार (28) पुत्र स्वर्गीय नन्हे निवासी कुर्मिन परवलिया थाना करनैलगंज गोंडा
22- शारदा (33) पत्नी राजेश खरगूपुर गोंडा
23- तरुण कनौजिया पुत्र राजेश खरगूपुर गोंडा
24- मनीष कुमार (20) पुत्र अरुण निवासी जगतपुर कटरा बाजार गोंडा
25- राजेश कुमार कनौजिया (35) पुत्र शाहिद राम निवासी खरगूपुर गोंडा
26- राहुल (19) पुत्र पट्टे लाल निवासी धनराजपुर जरवल रोड बहराइच