कोडरमा से सूरत के लिये ट्रेन चलाने की मांग

त्यौहारी सीजन में आवाजाही बढ्ने के कारण होती है दिक्कतें

सूरत में बसने वाले लाखों प्रवासियों के लिये अपने वतन आने-जाने के लिये रेलवे प्रमुख माध्यम है। त्यौहारी सीजन में ऐसे प्रवासियों की आवाजाही काफी बढ़ भी जाती है और महीनों पहले ट्रेनों में एडवांस बुकिंग पूरी हो जाती है। ऐसे में सरकार भी त्यौहारी सीजन में नियमित गाडियों के अलावा होलीडे स्पेश्यल ट्रेनें चलाती है।
जानकारी मिली है कि कोडरमा से सूरत के लिये सीधी ट्रेन चलाने की मांग उठी है। धनबाद के रास्ते ये ट्रेन चलाने की मांग और किसी ने नहीं बल्कि कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने स्वयं की है। सांसद अन्नपूर्णा देवी केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री भी हैं। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव से मिलकर ये ट्रेन चलाने की मांग की है। 
मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा है कि कोयलांचल, अभ्रकांचल के साथ-साथ संथाल के कई लोग धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा के जरिये सूरत आते-जाते हैं। ऐेसे में नई दिल्ली हावड़ा ग्रेड कोड सेक्शन में इस ट्रेन के मिलने से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। बताया गया है कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने प्रस्ताव पर शीघ्र पहल का आश्वासन दिया है।