जब पति के सामने ही बहू ने की अपनी सास की पिटाई, बेटे ने पुलिस को दिखाया वीडियो

जब पति के सामने ही बहू ने की अपनी सास की पिटाई, बेटे ने पुलिस को दिखाया वीडियो

घर में नौकरानी रखने की बात को लेकर चिढ़ गई थी बहू

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर किसी को वीडियो में दिखाई देने वाली महिला के ऊपर दया आ रही है। हरियाणा के गुरुग्राम राजेंद्र पार्क इलाके से सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर में बहू अपनी बीमार सास की पिटाई कर रही है। बहू द्वारा सास की पिटाई का यह वीडियो उसके पति ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया था और उस वीडियो को पुलिस को दिखाया था। 
पुत्र ने वीडियो बनाकर राजेंद्र पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी, जिसमें उसने अपनी पत्नी के खिलाफ उसकी माँ के साथ पिटाई करने की और उन्हें जान से मार देने का आरोप दर्ज करवाया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार राजेंद्र पार्क पुलिस स्टेशन के रतन विहार में रहने वाले आयुष मित्तल ने कहा कि उसकी पत्नी कविता ने उसकी माँ के साथ काफी झगड़ा करती थी। कुछ दिन पहले भी इसी तरह उसकी पत्नी ने उसकी माँ पर हाथ उठाया था। 
Tags: Haryana

Related Posts