जब पति के सामने ही बहू ने की अपनी सास की पिटाई, बेटे ने पुलिस को दिखाया वीडियो
By Loktej
On
घर में नौकरानी रखने की बात को लेकर चिढ़ गई थी बहू
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर किसी को वीडियो में दिखाई देने वाली महिला के ऊपर दया आ रही है। हरियाणा के गुरुग्राम राजेंद्र पार्क इलाके से सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर में बहू अपनी बीमार सास की पिटाई कर रही है। बहू द्वारा सास की पिटाई का यह वीडियो उसके पति ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया था और उस वीडियो को पुलिस को दिखाया था।
पुत्र ने वीडियो बनाकर राजेंद्र पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी, जिसमें उसने अपनी पत्नी के खिलाफ उसकी माँ के साथ पिटाई करने की और उन्हें जान से मार देने का आरोप दर्ज करवाया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार राजेंद्र पार्क पुलिस स्टेशन के रतन विहार में रहने वाले आयुष मित्तल ने कहा कि उसकी पत्नी कविता ने उसकी माँ के साथ काफी झगड़ा करती थी। कुछ दिन पहले भी इसी तरह उसकी पत्नी ने उसकी माँ पर हाथ उठाया था।
बहू ने जड़ा सास को थप्पड़, पति से बोली तुमने मुझे मारा क्यों? अब मै इसको मारूंगी.... pic.twitter.com/jEi2TrAb7u
— Dainik circle (@dainikcircle) September 12, 2021वृद्ध महिला ने पुलिस से कहा कि वह घर के उपले माले पर रहती है। जबकि उसके पुत्र और बहू अपने बच्चों सहित पहले माले पर रहते थे। बुढ़ापे और बीमारी के कारण अब उनसे काम नहीं होता। इसलिए उसने अपने बेटे को घर में एक नौकरानी रखने के लिए कहा। इस बात पर उसकी बहू नाराज हो गई और उसके साथ मारपीट करने लगी। बुजुर्ग महिला ने कहा कि उसके बहू द्वारा की गई पिटाई में उसके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट आई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी सास को मारते वक्त बहू कह रही थी कि तुमने मुझे मारा क्यों? अब में इसे मारूँगी। पत्नी के इस तरह पिटाई करने पर पति ने कि इस तरह अपमान करना सही नहीं है। पर पत्नी नहीं मान रही और फिर से सास को मारने लगती है। राजेंद्र पार्क पुलिस इंचार्ज ने बताया कि केस में वीडियो और प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच कि जा रही है और उसके अनुसार केस भी दर्ज किया गया है।
Tags: Haryana