150 कलाकारों ने मिलकर 2 महीनों में तैयार की है 40 फिट की यह विशालकाय गणेश प्रतिमा
By Loktej
On
हैदराबाद के खेरताबाद में स्थापित मूर्ति को बनाने में आई है 50 लाख की लागत
आज से दस दिनों के लिए गणेशोत्सव शुरू हो गया है। ऐसे में हैदराबाद के खेरताबाद में इस साल 40 फिट बड़ी गणेश मूर्ति स्थापित की गई है। मूर्ति को 150 से भी अधिक मूर्तिकारों ने मिलकर 2 महीने के समय में तैयार किया था, जिसे बनाने में 50 लाख रुपए का खर्च आया था। खेरताबाद गणेश उत्सव के आयोजक एस राजकुमार के अननुसर इस साल गणेश जी की पंचमुखी रुद्र महागणपति प्रतिमा बनाई आई है। इसे बनाने के लिए 10 जुलाई से सभी कलाकार जुट गए थे। मूर्ति को बनाने के लिए आंध्रप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से भी कई कलाकार आए थे। मूर्ति के लिए मिट्टी, पीओपी और बांस जैसी कई चीजों का इस्तेमाल किया गया है।
बता दे की साल 2019 में यहाँ 61 फिट ऊंची प्रतिमा बनाई गई थी। जिसे बनाने में 1 करोड़ का खर्च आया थ। हालांकि पिछले साल कोरोना के कारण मात्र 9 फिट की गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई थी। कोरोना के पहले लाखों की संख्या में लोग यहाँ दर्शन करने आते थे। पर पिछले साल कोरोना के कारण काफी कम भक्त आए थे। इस साल भी कोरोना के संकट को देखते हुये आयोजकों द्वारा सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क और तापमान चेकिंग की व्यवस्था के अलावा भक्तों की सुरक्षा के लिए भी 200 से अधिक सदस्य वोलंटीयर्स बने है। बता दे की हर दिन इस प्रतिमा को 500 किलो फूल अर्पण किए जाएगे।
Tags: Hyderabad