यूपी में कुश्ती के दौरान हुई मौत, लोगों की भीड़ के बीच ही एक पहलवान ने तोड़ डाली दूसरे की गरदन

यूपी में कुश्ती के दौरान हुई मौत, लोगों की भीड़ के बीच ही एक पहलवान ने तोड़ डाली दूसरे की गरदन

आयोजकों ने दर्ज नहीं करवाई पुलिस में कोई भी शिकायत

यूपी के मुरादाबाद में एक कुश्ती की स्पर्धा के दौरान एक पहलवान के गरदन के टूट गए होने की घटना सामने आई है। कथित घटना मुरादाबाद के एग गाँव में 2 सितंबर को आयोजित हुये एक मेले में बनी होने की जानकारी सामने आई है। पर पुलिस ने इस बारे में ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई होने की बात कही है। 
यूपी के मुरादाबाद में आयोजित कुश्ती स्पर्धा में उत्तराखंड के पहलवान और स्थानिक पहलवान साजिद आमने-सामने लड़ रहे थे। इस कुश्ती का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें देखा जा सकता है कि साजिद पहलवान महेश को कुछ ही समय में पटक देता है और उसे देखकर तालियाँ बाजा रहे थे और वहीं दूसरी और महेश बेहोश होकर गिर जाता है। 
महेश को बेहोश देखकर लोग उसे उठाने की कोशिश करने लगे, पर महेश अपनी जगह पर से नहीं उठ रहा था। ऐसे में आयोजकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि आयोजकों ने इस बारे में अभी तक कोई भी पुलिस शिकायत नहीं की है और महेश के परिजन भी उसके मृतदेह को अपने साथ ले गए थे। हालांकि पुलिस ने बताया कि इस बारे में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं हुई है।