यूपी में कुश्ती के दौरान हुई मौत, लोगों की भीड़ के बीच ही एक पहलवान ने तोड़ डाली दूसरे की गरदन
By Loktej
On
आयोजकों ने दर्ज नहीं करवाई पुलिस में कोई भी शिकायत
यूपी के मुरादाबाद में एक कुश्ती की स्पर्धा के दौरान एक पहलवान के गरदन के टूट गए होने की घटना सामने आई है। कथित घटना मुरादाबाद के एग गाँव में 2 सितंबर को आयोजित हुये एक मेले में बनी होने की जानकारी सामने आई है। पर पुलिस ने इस बारे में ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई होने की बात कही है।
यूपी के मुरादाबाद में आयोजित कुश्ती स्पर्धा में उत्तराखंड के पहलवान और स्थानिक पहलवान साजिद आमने-सामने लड़ रहे थे। इस कुश्ती का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें देखा जा सकता है कि साजिद पहलवान महेश को कुछ ही समय में पटक देता है और उसे देखकर तालियाँ बाजा रहे थे और वहीं दूसरी और महेश बेहोश होकर गिर जाता है।
महेश को बेहोश देखकर लोग उसे उठाने की कोशिश करने लगे, पर महेश अपनी जगह पर से नहीं उठ रहा था। ऐसे में आयोजकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि आयोजकों ने इस बारे में अभी तक कोई भी पुलिस शिकायत नहीं की है और महेश के परिजन भी उसके मृतदेह को अपने साथ ले गए थे। हालांकि पुलिस ने बताया कि इस बारे में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
Tags: Uttar Pradesh