अब पेड़ों को भी मिलेगी पेंशन, हरियाणा सरकार लाई है अनोखी स्कीम
By Loktej
On
75 साल से अधिक पुराने पैडों की देखभाल करने वाले को मिलेगे सालाना 2500 रुपए
पर्यावरण की सुरक्षा और छोटे किसान जिनके पास कोई जमीन नहीं है, उन सभी के हरियाणा सरकार ने नई योजना लॉन्च की है। हरियाणा सरकार द्वारा प्राणवायु देवता नाम की एक नई पेंशन स्कीम लॉन्च की गई है। जिसमें 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ों को 2500 रुपए तक की पेंशन दी जाएगी। अब आप सोच रहे होंगे की पेड़ों को किस तरह पेंशन दी जा सकती है, वह इन पैसों का क्या करेंगे। तो आपको बता दे कि सरकार द्वारा 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ों की देखरेख करने वाले किसानों या खेतमजदूरों को यह पैसे दिये जाएँगे।
इस योजना से छोटे किसानों और जिनके पास जमीन नहीं है ऐसे खेत मजदूरों को भी फायदा होगा और पेड़ काटने की घटनाओं में भी कमी आएगी। इसके अलावा अधिक पैडों के कारण हवा की गुणवत्ता भी सुधरेगी। अंबाला स्थित वन संरक्षण विभाग के पास इसके लिए पहले ही 55 पेड़ों की लिस्ट आ चुकी है। वन विभाग द्वारा कहा गया है कि जिस किसी भी व्यक्ति के घर में 75 साल से अधिक पुराना पेड़ होगा और वह उस पर पेंशन लेना चाहती है तो वह वन विभाग कि स्थानीय ऑफिस में जाकर इस बारे में आवेदन दे सकता है। इसके अलावा सरकार द्वारा हर ग्राम पंचायत को एक हजार पौधे भी दिये गए है, जिसे उगाकर पैडों की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है।
Tags: Haryana