झारखंड: मास्क न पहनने की इतनी बड़ी सजा, सेना के एक जवान को पुलिसवालों ने जमकर पीटा

झारखंड: मास्क न पहनने की इतनी बड़ी सजा, सेना के एक जवान को पुलिसवालों ने जमकर पीटा

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो हुआ वायरल

कोरोना के मद्देनजर वर्तमान समय में कोरोना संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करना और मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क न लगाने पर सजा का भी प्रावधान है। कभी कभी मास्क चेकिंग को लेकर तकरार की खबरें सामने आती हैं। ऐसे में झारखंड में पुलिस के जवान द्वारा सेना के एक जवान के पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मियों ने दादागिरी दिखाते हुए न सिर्फ सेना के जवान की पिटाई की बल्कि उन पर लाठीचार्ज भी किया गया। यह सब मास्क चेकिंग के दौरान हुआ। ऐसा कहा जा रहा है कि जवान ने मास्क नहीं पहना हुआ था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जब गांव के लोगों ने इस हरकत का विरोध किया तो पुलिस के खिलाफ मयूरहंद थाने में केस दर्ज किया गया है। चतरा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कहा, ‘मैंने डीएसपी मुख्यालय से जांच करने को कहा है। हालांकि, दोनों पक्षों की गलती थी, हमने एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। चाहे वह सेना का जवान हो या आम आदमी, पुलिसकर्मियों से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं की जाती है।’ मिली जानकारी के अनुसार तीन आरोपित पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।