लखनऊ में इसबार किराया पूरा मांगने पर कंडक्टर के साथ महिला ने किया थप्पड़ कांड + चप्पल कांड
— Md. Xuhaib Alam (@Zuhaibalam87) August 21, 2021
मामला टेहडी पुलिया का है और ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद है, पास में ही पुलिस चौकी और पिंक बूथ भी है
महिला के साथ दो पुरूष भी थे मौजूद#thappad_kaand + #chappal_kaand #lucknowviralvideo pic.twitter.com/t8QQkzrQcA
सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक और प्रियदर्शिनी, किराया मांगने पर रिक्शाचालक की बीच रोड पर पिटाई की
By Loktej
On
पूरा किराया मांगने पर महिला ने की रिक्शाचालक की चप्पलों से पिटाई
सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते है। कई वीडियो ऐसे होते है जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जाते है, तो कई वीडियो ऐसे होते है जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुकती। ऐसे ही कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर लखनऊ की प्रियदर्शिनी का वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसने बिना किसी गलती एक टैक्सी चालक पर थप्पड़ों की बरसात कर दी थी। यह घटना अभी पूरी तरह से लोग भूले भी नहीं है की इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिक्शा चालक की बिना किसी गलती के महिला ने चप्पल से पिटाई कर दी।
लखनऊ से सामने आया इस वीडियो में एक साड़ी पहनी हुई महिला बीच सड़क पर एक रिक्शा चालक की चप्पलों से पिटाई कर रही है। वीडियो लखनऊ के कुइल कल्वर्ट चौराहे पर शूट किया गया था। जिसमें एक टेम्पो चालक को देखा जा सकता है। टेम्पो चालक वहाँ पहुँचकर वह ट्राफिक पुलिस को दो युवकों की शिकायत कर रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है की टेम्पो ड्राईवर दोनों युवक के पास से किरया मांगता है। तभी वहाँ एक साड़ी पहने हुई महिला दिखाई देती है और बीच सड़क पर ही रिक्शा चालक को पीटने लगती है। इस दौरान ऑटो ड्राईवर वहाँ मौजूद ऑटो ड्राईवर वहाँ मौजूद ट्राफिक पुलिस और होमगार्ड्स के पास से मदद मांग रहा था। महिला के इस तरह से ड्राईवर को मारने लगी तो वहाँ मौजूद पुलिस कर्मी वह झगड़ा शांत कराने ए लिए आगे आए थे।