कश्मीर मुठभेड़ में जेईएम के 3 आतंकवादी ढेर
By Loktej
On
खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया था
श्रीनगर, 21 अगस्त (आईएएनएस)| दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा, "प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। तलाशी जारी है।"
खुफिया सूचना के आधार पर नागबेरन त्राल, अवंतीपोरा के ऊपरी इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। जिसके बाद पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।