Video | Constable Mahesh Kale of Chandur Bazar police station in Amravati (Maharashtra) tries to enact Singham. His clip warning criminals while waving a revolver goes viral. His aggressive style does not cut ice with his superiors, he is suspended. (1/2) pic.twitter.com/Ut3i4Z3apQ
— MUMBAI NEWS (@Mumbaikhabar9) August 4, 2021
सिंघम बनकर पुलिसगिरी करना पड़ा पुलिस कॉन्स्टेबल को भारी, वीडियो वायरल होते ही किया गया सस्पेंड
By Loktej
On
हथियारों को प्रोत्साहन देने के कारण किया गया सस्पेंड
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल को उनके वीडियो के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस कॉन्स्टेबल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह हाथ में बंदूक लेकर सिंघम की तरह अभिनय करते हुये दिखाई दे रहे है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कॉन्स्टेबल महेश की इस तरह की हरकत के कारण पुलिस विभाग की इमेज को काफी नुकसान हुआ है। वीडियो में कॉन्स्टेबल कह रहे है कानून का पालन करने वाले लोगों को फायदा होगा।
वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड होने वाले कॉन्स्टेबल का नाम महेश मुरलीशर काले है। कॉन्स्टेबल महेश अमरावती जिले के चंदूर बाजार के पुलिस स्टेशन में तैनात थे। वीडियो वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों ने इस पर एक्शन लेते हुये मंगलवार को सस्पेंड कर दिया था। अमरावती ग्राम्य के एसपी हरी बालाजी ने कहा कि वीडियो में कॉन्स्टेबल महेश फिल्मी शैली में बंदूक बता रहे थे। वीडियो के जरिये वह हथियारों को प्रोत्साहन दे रहे थे, जिसके चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
Gun waving ‘Singham’ constable’s suspension order says, his action is likely to cause fear in minds of common people. Also transferred from Chandur Bazar police station, will be attached to Amravati Police headquarters, while in suspension. (2/2) pic.twitter.com/w9zciP8Qbb
— MUMBAI NEWS (@Mumbaikhabar9) August 4, 2021