जब पालतू कुत्ते की मौत पर बच्चों की तरह ज़ोर-ज़ोर से रोने लगे थे कर्णाटक के नए सीएम
By Loktej
On
मंगलवार को कर्णाटक के नए सीएम के तौर पर शपथ लेने वाले बसवराज बोम्मई के सीएम बनने के बाद ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मिडिया पर वायरल हुये इस वीडियो में बसवराज का श्वान प्रेम सभी के सामने सामने आ रहा है।
जानकारी के अनुसार, कुछ ही समय पहले नए बने सीएम बोम्मई के पालतू कुत्ते की मौत हो गई थी। अपने परिवार के सदस्य स्वरूप अपने कुत्ते की मृत्यु से बसवराज और उनका परिवार काफी आहत हो गया था। घर के सभी सदस्यों की आँख में से आँसू की धारा रुक ही नहीं रही थी। बोम्मई और उनकी पत्नी तथा पुत्री कुत्ते के मृतदेह को गले से लगाकर रो रहे है।
खुद बोम्मई ने उस समय इस घटना के बारे में ट्वीट कर के जानकारी दी थी। बोम्मई ने अपनी ट्वीट में लिखा था कि आज उनके पालतू कुत्ते सनी की मौत हो गई है और इसके कारण सभी दुखी है।
Tags: Karnataka