बिहार : इनोवा और हाईवा की टक्कर में 7 की मौत
By Loktej
On
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्ट्मॉर्टेम के लिए भेजा
गया, 24 जुलाई (आईएएनएस)| बिहार के गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात इनोवा कार और हाईवा की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इनोवा कार गया की तरफ से आ रही थी जबकि हाईवा उसके विपरीत दिशा से गया की ओर जा रही थी। डोभी-चतरा रोड के कंजियार मोड के पास इनोवा और हाईवा में सीधी टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड दिया। डोभी थाना के सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है जबकि घटना के बाद से हाईवा चालक फरार बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में चार लोग गया जिले के रहने वाले जबकि एक-एक व्यक्ति औरंगाबाद, अरवल और जहानाबाद जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा मामले की छानबीन में जुटी है।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)
Tags: Bihar