'तेरा मास्क कहां है!', बच्चे का वीडियो वायरल
By Loktej
On
बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को डंडा लेकर मास्क के बारे में पूछ रहा है बालक
इस समय देश भर में कोरोना वायरस का कहर छाया हुआ है। सरकार द्वारा लगातार लोगों को कोरोना संक्रमण से खुद को बचाए रखने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग सहित के नियमों का पालन करने और जल्द से जल्द टीकाकरण करने के लिए निर्देश दिये जा रहे है। महामारी की दूसरी लहर के दौरान कई लोगों को कोरोना के कहर का सामना भी करना पड़ा था। हालांकि इतना सब होने के बावजूद कई लोग ऐसे है जो अभी भी सभी निर्देशों का उल्लंघन करते हुये बिना मास्क लगाकर बाहर घूमते है। यदि बच्चे ऐसा करे तो समज भी पड़ता है। पर समजदार व्यस्क और खास कर के जब युवा वर्ग नियमों का उल्लंघन करता है तो उन्हें कौन समजाये।
पर कहते है ना कि कभी कभी बच्चे भी बड़ों को काफी बड़े सबक सीखा देते है। बस ऐसा ही कुछ देखने मिला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में, जहां बड़ों को अपने कर्तव्य का बोध दिलाने के लिए एक बच्चे ने अपनी कमर कसी है। छोटा सा यह बच्चा हाथ में डंडा लेकर आने-जाने वाले हर किसी से मास्क के बारे में पुंछ उन्हें मास्क लगाने के लिए कह रहा है। सोशल मीडिया पर बच्चे का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो देखने वाले सभी छोटे से इस बच्चे की तारीफ करते नहीं थक रहे है। वहीं जो लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे है, उन्हें लापरवाह भी कह रहे है।