उत्तराखंड : सीएम की कुर्सी के लिये पुष्कर सिंह धामी के नाम पर लगी मुहर

उत्तराखंड : सीएम की कुर्सी के लिये पुष्कर सिंह धामी के नाम पर लगी मुहर

लगातार दो बार से विजयी रहे है विधायक पद, युवाओं में है काफी अच्छी पकड़

पिछले दिनों मुख्यमंत्री पद से सांसद तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद से ही शुरू हुये नए मुख्यमंत्री के नामों के लिए चल रही अटकलों का अंत आ गया है। पार्टी द्वारा भाजपा के युवा चेहरे पुष्कर सिंह धामी के नाम पर सीएम पद की मुहर लगा दी गई है। भाजपा द्वारा युवा चेहरे पर विश्वास जताते हुये धामी का चयन किया गया, जिसके बाद सीएम पद की ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हुये पुष्कर सिंह ने कहा कि वो पहले से बचे हुये कामों को आगे बढ़ाएगे। 
खुद को सीएम चुने जाने पर खुशी व्यक्त करते हुये धामी ने उच्च अधिकारियों और केंद्र सरकार का आभार माना। बता दे कि धामी खटीमा सीट पर से लगातार दूसरी बार विधायक रहे है और युवाओं में काफी लोकप्रिय नेता है। पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के करीबी माने जाते है। 
इस बारे में बात करते करते हुये केंदीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री ने ही मुख्यमंत्री पद के लिए धामी का नाम रखा था, जिस पर सभी ने सहमति जताई। जिसके चलते पुष्कर सिंह धामी को नया सीएम घोषित किया गया था।