Uttarakhand News : Army Vehicle Accident In Sikkim, Kumaon Regiment Four Jawans Died – उत्तराखंड: सिक्किम में सेना का वाहन खाई में गिरा, चार सैन्यकर्मियों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक https://t.co/FKBLYTr6iJ
— Kulwant Vision (@KulwantVision) July 1, 2021
आर्मी जवानों को ले जा रही ट्रक गिरी 600 फिट गहरी खाई में, तीन जवान हुए शहीद
By Loktej
On
गंगटोक जा रही ट्रक में स्टियरिंग पर से ड्राईवर का हटा नियंत्रण
पूर्व सिक्किम से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां सेना के जवानों को लेकर जा रही एक ट्रक 600 फिट गहरी खाई में गिर पड़ी। न्यू जवाहरलाल रोड पर बनी इस घटना में तीन जवान शहीद हुए थे, जबकि तीन जवानों को गंभीर चोट आई है।
पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गंगटोक को भारत चीन की सरहद के नजदीक सोमेगो तालाब और नाथुला से जोड़ने वाले न्यू जवाहरलाल रोड पर से कुमाऊँ रेजीमेंट के 6 सैनिकों को लेकर जा रही ट्रक गंगटोक की और जा रही थी। जिस दौरान अचानक ही ड्राइवर का स्टियरिंग पर से काबू छूटा था और बस 600 फिट गहरी खाई में जा गिरी थी।
इस दुर्घटना के कारण ड्राइवर तथा अन्य दो जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हुई थी। जबकि अन्य तीन जवान घायल हुए थे। अधिकारियों के अनुसार, सेना के बीआरओ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने विपरीत वातावरणीय परिस्थिति में भी बचाव कार्य किया था। तीनों घायल सैनिकों को गंगटोक की आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया था। जहां से उन्हें पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शिफ्ट किया गया है।
Tags: Sikkim