— Shree Mahakaleshwar Ujjain (@ujjainmahakal) June 28, 2021
ढाई महीने बाद कोरोना नियमों के साथ फिर से खुला उज्जैन का महाकाल मंदिर
By Loktej
On
भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर पिछले ढाई महीने से कोरोना के कारण था बंद
मध्यप्रदेश के उज्जैन में आया विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर आज ढाई महीने से भी अधिक समय के बाद फिर से भकतों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुये 9 अप्रैल से मंदिर आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था। जिसके बाद सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर फिर से खोला गया था।
हालांकि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुये मात्र ऑनलाइन बुकिंग अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा मंदिर में मात्र उन लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का कम से कम एक डोज़ लिया हो या जिसका 48 घंटे पहले का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया हो। मंदिर में प्रवेश करते समय श्रद्धालुओं को यह सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा।
फिलहाल मंदिर में सुबह 6 से रात के 8 बजे तक ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। एक दिन में अधिकतम 3500 श्रद्धालुओं को एंट्री दी जाएगी, जिसके लिए 2-2 घंटों के स्लॉट बनाए गए है। हर स्लॉट में मात्र 500 भक्तों को ही प्रवेश दिया जाएगा। बता दे की कोरोना महामारी शुरू होने के पहले हर दिन लगभग 20 हजार लोग मंदिर में दर्शन करने आते थे।
उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से मात्र 175 किलोमीटर दूर है, जो की भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों में से एक है।
Tags: Ujjain