डॉन दाऊद का छोटा भाई आया मुंबई एनसीबी के कब्जे में
By Loktej
On
ड्रग्स केस में जुड़े होने के शक पर प्रोड्कशन वोरंट पर हिरासत में लिया गया
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई को मुंबई एनसीबी कि टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिए गया है। एनसीबी द्वारा ड्रग्स के एक केस में दाऊद के छोटे भाई इकबाल कासकर को हिरासत में लिया गया है।
कुछ ही दिन पहले मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चरस के दो कंसाइनमेंट पकड़े थे। जिन्हें आरोपी कश्मीर से मुंबई लाते थे। पुलिस ने जो कंसाइनमेंट पकड़ा वह तकरीबन 25 किलोग्राम का था। पुलिस ने जब इस बारे में जांच कि तो उन्हें इस मामले के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े हुये मिले। जिसके चलते पुलिस ने प्रोडकशन वोरंट पर दाऊद के छोटे भाई इकबाल कासकर को हिरासत में लिया है।
एनसीबी ने बताया कि मामले कि जांच के दौरान उन्हें टेरर फंडिंग और ड्रग्स कि सप्लाई के रैकेट में अंडरवर्ल्ड का हाथ होने का मालूम चला था। जिसके चलते उन्होंने उसे हिरासत में लिया है। जिसके चलते एनसीबी ने इकबाल को पूछताछ के लिए कस्टडी में ले लिया है। इसके अलावा भी एनसीबी ने कई जगहों पर छापेमारी भी कि है। बता दे की साल 2017 में भी इकबाल को बिल्डर और बिजनेसमैन लोगों से फिरौती मांगने के लिए भी हिरासत में लिया गया था।
Tags: Mumbai