चेन्नई के चिड़ियाघर में 12 साल का शेर कोविड का हुआ शिकार

महीने की शुरुआत में ही एक शेरनी की हुई थी कोविड के कारण मौत

चेन्नई, 16 जून (आईएएनएस)| चेन्नई के वंडालूर चिड़ियाघर के नाम से मशहूर अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क में बुधवार को 'पथबनाथन (12)' नाम के एक नर शेर की कोविड-19 के कारण मौत हो गई। वंडालूर चिड़ियाघर प्रबंधन ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी), भोपाल की रिपोर्ट के अनुसार, 3 जून को शेर के नमूने सार्स कोव -2 पॉजिटिव आये थे। तब से शेर की कड़ी देखभाल की जा रही थी।
इस महीने की शुरूआत में इसी चिड़ियाघर में 'नीला' नाम की नौ साल की शेरनी की कोविड के कारण मौत हो गई थी। उसके बाद चिड़ियाघर की इन-हाउस पशु चिकित्सा टीम ने 11 शेरों के रक्त के नमूने, नाक / मलाशय की सूजन और मल के नमूने एकत्र किए थे, जिन्हें टेस्ट के लिए तमिलनाडु पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (टीएएनयूवीएएस) और एनएचएसएडी भेजा गया था। संस्थान द्वारा प्रस्तुत प्रयोगशाला टेस्ट के परिणामों के अनुसार, भेजे गए 11 में से नौ शेरों के नमूने सार्स कोविड-2 पॉजिटिव आये थे।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)