#WATCH | A local in Madurai worships bottles of liquor after Tamil Nadu govt permits the reopening of liquor shops in the state pic.twitter.com/sIp9LUR0GM
— ANI (@ANI) June 14, 2021
लंबे अंतराल के बाद शराब की दुकान खुलने पर फुला नहीं समाया ये शख्स, देखें वीडियो
By Loktej
On
35 दिनों के अंतराल के बाद तमिलनाडु सरकार द्वारा खोले गए पार्क और शराब की दुकानें
देश भर में कोरोना के कारण लोकडाउन लगा दिया गया था। जिसके कारण दुकानों और होटल तथा रैस्टौरेंट भी बंद कर दिये गए थे। हालांकि अब जहां कोरोना का प्रकोप कम होने लगा है और सरकार द्वारा लगाए गए नियंत्रणों में भी काफी छुट दी गई है। तमिलनाडु सरकार द्वारा भी कोरोना के केसों में आए कमी के चलते लोकडाउन के नियंत्रणों में कमी लाई गई है। जिसके चलते सरकार द्वारा शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति भी दी गई है। सरकार के इस निर्णया के बाद से ही शराब प्रेमियों में काफी खुशी देखने मिल रही है।
ऐसे में तमिलनाडु से एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां शराब की दुकान खुलने के बाद एक व्यक्ति इतनी खुश हो गई की उसन्ने पहले तो दुकान के बाहर दिया जलाया और फिर शराब की बोतलें खरीदी और फिर उनकी पुजा भी की। पुजा करने के बाद व्यक्ति ने शराब का लुत्फ उठाया। व्यक्ति जब शराब की पुजा करा रहा था, तब अन्य एक व्यक्ति भी उसके साथ सम्मिलित हो गया।
बता दे की तमिलनाडु में 35 दिनों के बाद 27 जिलों में सैलून, पार्क और शराब की दुकाने खोली गई थी। हालांकि अभी भी धार्मिक और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे और लोकडाउन के कारण इस दौरान कोई भी सार्वजनिक या निजी बस सेवा भी संचालित नहीं की जाएगी।
Tags: Tamilnadu