Such barbaric attacks on our frontline workers won't be tolerated by our administration. @gpsinghassam @assampolice Ensure that the culprits brought to justice. https://t.co/HwQfbWwYmn
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 1, 2021
कोविड केयर सेंटर में सेवारत डॉक्टर की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर खुद CM ने लिया संज्ञान, 24 गिरफ्तार
By Loktej
On
असम के होजाइ जिले का मामला
देश भर में कोरोना महामारी से लड़ने में सबसे आगे रहने वाले डॉक्टरों को कभी-कभार प्रतिकुल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। अपनी जान की परवाह किये बिना कोरोना की लड़ाई को अपने अंजाम तक पहुंचाने में रात-दिन एक किये हुए डॉक्टरों के साथ जब ऐसा व्यवहार होता है, तो सचमुच सिर शर्म से झूक जाता है।
असम के होजाई जिले में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। तस्वीर में लोग डॉक्टर की बर्तनों, झाड़ू आदि से पिटाई करते दिख रहे थे।
यहां के एक कोविड केयर सेंटर में सेवा रत डॉक्टर को कुछ लोगों ने जमकर पीटा। डॉक्टर का नाम सियुज कुमार बताया गया है जो उडाली कोविड केयर सेंटर में में पोस्टेड है। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। मामला राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के संज्ञान में आया और उन्होंने स्वयं ट्वीट करके मामले को गंभीर बताते हुए कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद मामले के आरोपियों की सूची ट्वीट की और बताया कि अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल बताई गई है, जो वीडियो में नजर आ रही थी।