#ViralVideos : #यूपी के #बलरामपुर जिले में राप्ति नदी के पुल से शव को नदी में फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर #वायरल। PPE किट पहनकर पुल से नदी में फेंका। pic.twitter.com/Hd7RsLn8uc
— Divyansh Rastogi (@DivyanshRJ) May 30, 2021
कोविड मृतक के शव को नदी में फेंकने का वीडियो वायरल, मामला दर्ज
By Loktej
On
पीपीई किट पहन कर लाश को फेंक दिया था राप्ती नदी के प्रवाह में, कार से गुजर रहे लोगों ने बनाया वीडियो
देश भर में कोरोना के मामलों में कमी आने लगी है। हालांकि लोगों की लापरवाहियों के कारण अभी भी स्थिति बिगड़ सकती है। उत्तरप्रदेश के बलरामपुर से ऐसी ही एक लापरवाही भरी घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने कोरोना संक्रमित मरीज की लाश को राप्ती नदी के प्रवाह में फेंक दिया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने लाश फैंकने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, बलरामपुर में तुलसीपुर हाइवे स्थित राप्ती नदी के सिसई घाट से दो व्यक्तियों ने एक कोरोना संक्रमित मरीज की लाश को नदी में फेंक दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एडीएम एके शुक्ल ने जांच कर सीएमओ को सौंपी थी। जिसके अनुसार सिद्धार्थ नगर के रहने वाले प्रेमनाथ मिश्रा जिनकी 28 मई के दिन मौत हो गई थी। जिनका शव उनके भतीजे संजय कुमार ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत प्राप्त किया था। जिसके बाद घर ले जाते हुये भतीजे ने भारी बारिश के दौरान शव को नदी में फेंक दिया। जिसका वीडियो कार से जा रहे कुछ लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसके चलते देहात पुलिस स्टेशन में संजय कुमार और उसके साथी के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया गया है।
#Balrampur- पीपीई किट पहने दो युवकों द्वारा राप्ती नदी पुल से नदी में शव फेंकते वायरल वीडियो के सम्बंध में सीएमओ डॉ वीबी सिंह की बाईट @Uppolice @AdgGkr @dgpup @AwasthiAwanishK @CMOfficeUP @InfoDeptUP @myogiadityanath @bstvlive @IndiaToday @News18UP @htTweets @hemantkutiyal pic.twitter.com/ZXGyBnAstm
— BALRAMPUR POLICE (@balrampurpolice) May 30, 2021
Tags: Corona Virus