लखनऊ : शादी के मंडप के बाहर हुई फायरिंग, बच्चों सहित कई लोग हुये जख्मी
By Loktej
On
शादी के मंडप से बाहर निकले शक्स पर चलाई हमलावरों ने गोली, भगदड़ में कई लोगों को पहुंची चोट
लखनऊ, 26 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके में एक शादी में उस समय हड़कंप मच गया जब हथियारबंद बदमाश शादी स्थल पर पहुंचे और एक व्यक्ति पर गोलियां चला दीं। इस घटना के बाद समारोह स्थल पर भगदड़ मच गई।
घटना मंगलवार शाम पारा इलाके की है। 52 साल के मोहम्मद जाकिर अली अपने परिवार के साथ पारा के पिंक सिटी इलाके में शादी में शामिल होने गए थे। जाकिर जैसे ही कार्यक्रम स्थल से बाहर निकले, हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। मेहमान दौड़कर बाहर निकले, जिससे भगदड़ मच गई। इसमें बच्चों समेत कई लोग घायल हो गए।
पुलिस ने मौके से तीन जिंदा कारतूस और तीन गोलियां बरामद की लेकिन हमलावर भागने में सफल रहे। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि जांच जारी है और शादी की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जाकिर और अन्य घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)
Tags: Lucknow