सड़क पर भूखे बच्चों को देखकर पुलिस अधिकारी ने दे दिया खुद का टिफिन, वीडियो देखकर लोग हुये भावुक

सड़क पर भूखे बच्चों को देखकर पुलिस अधिकारी ने दे दिया खुद का टिफिन, वीडियो देखकर लोग हुये भावुक

रास्ते पर भीख मांग भूखे बच्चों को देख अपनी बेग में से निकालकर दिया खाना, लोगों ने की तारीफ

फिलहाल सोशल मीडिया पर एक पुलिस कॉन्स्टेबल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसे कई लोग पसंद कर रहे है। वीडियो में पुलिस कॉन्स्टेबल ने जो कार्य किया उसे देखर सभी लोग कॉन्स्टेबल की काफी तारीफ कर रहे है। सोशल मीडिया पर वायरल हुये इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक पुलिस कॉन्स्टेबल रास्ते पर दो भीख मांग रहे बालको को अपना टिफिन दे देता है। खाना मिलने के बाद बच्चों के चेहरे पर जो खुशी दिखाई देती है, उसके देख कर कोई भी भावुक हो सकता है। 
तेलंगाना पुलिस के आधिकारीक ट्विटर हेंडल से शेयर किए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कॉन्स्टेबल जब दोनों मासूम बालकों को सड़क पर भीख मांगते हुये देखता है, तब अपने पास रखी बेग में से खाना निकाल कर उन्हें अपना खाना दे देता है। खुद भूखा रहकर भी इस पुलिस कॉन्स्टेबल ने जरूरतमंद लोगों कि सहायता कर मानवता का एक अनोखा उदाहरण दिया था। जिसे वीडियो देखने वाले लोग भी काफी पसंद कर रहे है। आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया था। महेश की तारीफ करते हुये सुप्रिया ने कहा की एक छोटी से पहल भी बड़ा बदलाव ला सकती है। इस वीडियो को अब तक कई लोगों ने देखा है और सैंकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।