प्रधानमंत्री ने केरल के सीएम पद की शपथ लेने पर विजयन को बधाई दी
By Loktej
On
कोविड प्रोटोकॉल के साथ तिरुवनंतपुरम में किया गया शपथ समारोह
नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केरल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर पिनरायी विजयन को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा, "श्री पिनरायी विजयन जी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने और अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने पर बधाई।"
राज्य में कोविड-19 संकट के बीच विजयन ने गुरुवार को दूसरी बार केरल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में कोविड प्रोटोकॉल के साथ हुआ। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 76 वर्षीय विजयन को पद की शपथ दिलाई। यह शीर्ष पद पर मार्क्सवादी दिग्गज का दूसरा कार्यकाल है।
विजयन के साथ केरल की नई कैबिनेट के 20 मंत्री, जिनमें राकांपा के ए.के. शशींद्रन, इंडियन नेशनल लीग (आईएनएल) के अहमद देवरकोविल, आर. बिंदू और पीए मोहम्मद रियास ने भी शपथ ली। नई वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार ने इस प्रवृत्ति पर काबू पा लिया, क्योंकि केरल विधानसभा चुनावों में प्रभावशाली जीत दर्ज करके आमतौर पर वाम और कांग्रेस सरकार बारी-बारी से आती रही है। एलडीएफ ने 140 में से 99 सीटों पर जीत हासिल की।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)