#WATCH | Delhi: A truck fell into a caved in portion of the road in Najafgarh pic.twitter.com/MfW8iRigsO
— ANI (@ANI) May 20, 2021
राजधानी दिल्ली की सड़क का हाल देखें, ट्रक धड़ाम से गढ्ढे में गिरा
By Loktej
On
बारिश की वजह से राजधानी दिल्ली में काही जगह हुये है सड़कों के खस्ताहाल
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को काफी ज्यादा बारिश हुई है। तेज बारिश के कारण कहीं जगहों पर सड़क का हाल बिगक चुका है। कई जगहों पर सड़कें जलसमाधि ले चुकी है, तो कई जगहों पर सड़क जमीन में धंस गई है। इन सभी के कारण कई सड़क दुर्घटना भी हुई है। ऐसी ही एक सड़क दुर्घटना नजफ़गढ़ से भी सामने आई है। जहां सड़क में गड्ढा हो जाने की वजह से पूरा ट्रक उसमें गिर गया।
समाचार एजंसी एएनआई द्वारा शेयर किए इस वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर एक बड़ा सा गड्ढा है। पर शायद ट्रक ड्राईवर को वह नहीं दिखा और हादसा हो गया। यहाँ तक कि वहाँ चेतवानी वाले लाल रंग के बोर्ड भी लगे हुये है। पर फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ। चेतावनी वाले निशानों को देख कर ऐसा लगता है मानों वहाँ कोई काम चल रहा हो, पर जब तक ट्रक ड्राईवर अपना संतुलन बनाता वह गड्ढे में गिर चुका था। यहाँ देखिये इस घटना का वीडियो,
Tags: Social Media