बिहार : जानें पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद पत्नी रंजीत रंजन ने क्या चेतावनी दी!
By Loktej
On
बिहार में जन अधिकार पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने मुख्यमंत्री नितिश कुमार को धमकी भरे लहजे में जो बात कही है, वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। रंजीत रंजन ने ट्वीट करके लिखा है कि पप्पूजी कोरोना नैगेटिव हैं, अगर वह पॉजिटिव हुए तो सीएम आवास से बाहर निकाल कर चौराहे पर खड़ा कर दूंगी। बता दें कि पप्पू यादव को मंगलवार को लॉकडाउन के नियम तोड़ने को लेकर गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि जिस प्रकार कल दिन-रात प्रशासन ने पटना से मधेपुरा और वहां से वीरपुर तक पप्पू यादव के साथ जो नाटक किया है वह हम देख रहे हैं। उन्हें अब तक मेडिकल सुविधा प्रदान नहीं की गई है।
Tags: Bihar