इस नेता ने 22 साल की उम्र में खुद कर दी थी अपने मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी!
By Loktej
On
असम के नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की पत्नी ने साझा किया पुराना संस्मरण
हेमंत बिसवा सरमा ने सोमवार को आसाम के 15वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनकी इस राजनीतिक उपलब्धि पर उनकी पत्नी रिनिकी भुइयां को एक बारगी विश्वास ही नहीं हुआ। लेकिन अब वे खुश और संतुष्ट हैं। सरमा की पत्नी मीडिया उद्यमी हैं और उनकी दो संतान है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरमा की पत्नी ने हेमंत के मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पुराने संस्मरण साझा किये। उन्होंने बताया कि उनकी हेमंत से मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी जब हेमंत 22 साल के और वे 17 साल की थीं। वे कहती हैं कि हेमंत ने उसी वक्त भविष्यवाणी कर दी थी कि वे एक दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।
रिनिकी बताती हैं कि उस वक्त जब उन्होंने पूछा था कि वे अपनी मां को उनके भविष्य को लेकर क्या बतायेंगी, तब हेमंत ने उत्तर दिया था कि मां से कह देना कि मैं असम का मुख्यमंत्री बनूंगा।
उन्होंने मीडिया को बताया कि जब उनकी शादी हुई तब हेमंत विधायक थे और उसके बाद मंत्री बने और समय के साथ राजनीति सीढ़ियां चढ़ते हुए आज मुख्यमंत्री पद हासिल किया है। ये उनके आत्मविश्वास, प्रतिबद्धता और लक्ष्यसिद्धि के गुणों का परिचायक है।