पौत्र को कोरोना से बचाने संक्रमित दंपत्ति ने ट्रेन के नीचे आकर दी जान

पौत्र को कोरोना से बचाने संक्रमित दंपत्ति ने ट्रेन के नीचे आकर दी जान

आठ साल पहले ही गंवाया था पुत्र को, पौत्र को संक्रमण लगने के डर से थे परेशान

कोरोना की भयानक स्थिति के बीच राजस्थान के कोचिंग शहर के नाम से मशहूर कोटा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक कोरोना पॉज़िटिव दंपत्ति ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी। दंपत्ति को डर था की कही संक्रमण उनके पौत्र को ना लग जाये। इस बात की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्यों में मातम छा गया था। पुलिस की जांच में सामने आया की कुछ साल पहले ही उन्होंने अपने बेटे को खोया था। 
पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को हुई इस घटना में मृतक हीरालाल बैरवा और उनकी पत्नी शांतिलाल बैरवा का रिपोर्ट एक दिन पहले ही कोरोना पॉज़िटिव आया था और दोनों को घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया था। पर दोनों को इस बात की चिंता थी की कहीं उनकी वजह से संक्रमण उनके पौत्र को ना लग जाये। रविवार को यह दंपत्ति बिना कुछ कहे ही घर से निकल गए थे। जिसके बाद दोनों की लाश दिल्ली की और जाने वाले रेलवे ट्रेक पर मिली थी। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी और दोनों का मृतदेह एमबीएस हॉस्पिटल भेजा था।