शादी के तीन दिन बाद ही कोरोना ने ली पति की जान

दुल्हन ले आने के बाद से ही युवक को आया था तेज बुखार, ऑक्सीज़न की कमी से हुई मौत

देश भर में कोरोना ने अपना हाहाकार मचा रखा है। हर दिन लाखों लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके है। बढ़ते हुये संक्रमण के कारण लोग काफी डर चुके है। अस्पताल में बेड, ऑक्सीज़न और दवाओं की कमी हो रही है। छोटा-बड़ा हर कोई महामारी की दूसरी लहर के कहर से नहीं बच पा रहा है। ऐसे में उत्तरप्रदेश से कोरोना के कारण शादी के तीसरे दिन ही पति की मौत हो जाने की घटना सामने आई है। 
उत्तरप्रदेश के बिजनौर में हुई इस घटना के कारण सभी और गम का माहौल छाया हुआ है। विस्तृत जानकारी के अनुसार बिजनौर के रहने वाले अर्जुन ने 25 अप्रैल को बबली नाम की युवती से शादी की थी। सुबह अर्जुन की बारात धूमधाम से स्याऊ गई थी। जहां सभी रीति-रिवाजों के साथ उनकी शादी हुई और शाम को बारात के साथ ही दुल्हन को विदा कर दिया गया। बारात पूरे हर्षोल्लास के साथ बिजनौर पहुँच गई और बहू का ससुराल में स्वागत किया गया। हालांकि उसी रात अर्जुन को तेज बुखार आया, जिसके चलते उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आया। इसलिए उसे कोरोना वोर्ड में शिफ्ट कर दिया। हालांकि फिर भी उसकी हालत ठीक नहीं हुई। 
पड़ोसियों के अनुसार, अस्पताल में ऑक्सीज़न की कमी से 29 अप्रैल की सुबह को अर्जुन की मौत हो गई। यह खबर सुनकर कन्या पक्ष के सदस्यों को भी काफी बड़ा सदमा लगा था। जिस युवक के साथ अपनी कन्या को सात जन्मों के लिए भेजा था, वह उसका साथ 72 घंटे भी नहीं निभा पाया। युवक की पत्नी बबली को भी काफी बड़ा सामना लगा है। कोई कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। फिलहाल परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच की जा रही है की कही वह भी पॉज़िटिव तो नहीं है।