मात्र 8 दिन की उम्र में हुआ कोरोना संक्रमित इस तरह हराया कोरोना को
By Loktej
On
डिलिवरी करवाने के बाद घर जाने पर संक्रमित हुये महिला और बालक, 15 दिन के इलाज के बाद संक्रमित
भारत भर में कोरोना वायरस के कारण हर दिन हजारों लोगों की जान जा रही है। देश में आई कोरोना की दूसरी लहर सभी के लिए खतरनाक साबित हो रही है। ऐसे में उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से एक अच्छे समाचार सामने आई है। जहां एक नवजात बालक कोरोना को हरा अपने घर वापिस आया है।
मात्र 8 दिन के बालक ने कोरोना को हराकर एक योद्धा की तरह घरवापसी की है। इस मासूम ने लगातार 15 दिनों के इलाज के बाद कोरोना के सामने जीत हासिल की। विस्तृत जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में एक महिला अपने डिलिवरी के लिए आई थी। जिसका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया था। हालांकि डिलिवरी के बाद जब वह घर आई तो वह संक्रमित हो गई और साथ ही में आठ साल का बालक भी संक्रमित हो गया। जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा उसे 15 दिन तक निगरानी में रखा गया और अब वह कोरोना नेगेटिव है।
Tags: Corona Virus