दिल्ली के शाहीनबाग इलाके के वेल्डर इस तरह कर रहे है कोरोना के मरीजों की मदद
By Loktej
On
रोज के 100 से भी अधिक आ रहे है फोन, जरूरतमंदो को फ्री में दे रहे है ऑक्सीज़न
दिल्ली में बढ़ते हुए कोरोना के मरीजों के बीच ऑक्सीजन की कमी की खबर सामने आ रही है। ऐसे में लोग ऑक्सीजन सिलेंडर की खोज में यहां-वहां भटक रहे हैं। हालांकि इस मुश्किल समय में भी कई लोग ऐसे हैं, जो लोगों की मदद कर रहे हैं। दिल्ली के शाहीन बाग में आए शरीफ हसन भी उन्हीं लोगों में से एक है। जो की महामारी के इस समय में लोगों की मदद कर रहे है।
दिल्ली में जब कुछ लोगों को पता चला कि दिल्ली के शाहीन बाग में ऑक्सीजन सिलेंडर मिल रहे हैं, तो लोग वहां दौड़ने लगे। शरीफ हसन अब लोगों को संपर्क कर उनकी मदद कर रही है। बता दे की इस इलाके में वेल्डिंग की कई दुकाने है। जहां ऑक्सीजन सिलेंडर का काफी इस्तेमाल होता है। मरीजों के लगातार बढ़ते संख्या के कारण यहां अधिक से अधिक लोग सिलेंडर लेने पहुंच रहे हैं। कई दुकानों पर तो 1 दिन में सौ से अधिक कॉल आ रहे हैं।
सभी दुकान वाले भी पूरे दिन मेहनत कर की अधिक से अधिक लोगों को ऑक्सीज़न सिलेंडर देने की कोशिश कर रहे हैं। हसन जो की एक एनजीओ के सदस्य भी है, उनका कहना है कि कई लोग के सिलिन्डर के लिए आ रहे हैं, तो कई लोग उसे रीफ़ील करवाने के लिए आ रहे हैं।
हसन बताते कि फिलहाल वह ऑक्सीजन मुफ्त में रिफिल करके दे रहे हैं। हालांकि जो पैसा देते हैं, उनके पास से हम 15 लीटर के 130 रुपए और 30 लीटर के लिए 200 रुपए लेते है। वसीम मालिक ने बताया की कई सप्लायर छोटे सिलिन्डर के लिए 20 हजार रुपए मांग रहे है, जो आसानी से 7 हजार में मिल जाते है। अर्चना राव नाम एक महिला का कहना है की 12 हजार रुपए लेने के बाद भी उन्होंने जिससे सिलिन्डर लिया था, उसने उसे कम गेस भर के दिया। ऐसे समय में यह सभी और एनजीओ वाले उनकी सेवा कर रहे है।
Tags: Corona Virus