योगी कोरोना निगेटिव, 'टीम 11' को किया भंग
By Loktej
On
आम आदमी को राहत प्रदान करने के लिए बनाई जाएगी 'टीम 9'
लखनऊ, 30 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। वहीं बीते एकसाल से कोविड प्रबंधन के लिए बनाई गई टीम 11 को भंग कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को कोरोना निगेटिव पाए गए।
'टीम 11' महामारी में लोगों को राहत देने के अपने उद्देश्य को पूरा नहीं कर पाने की वजह से चर्चा में था। सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अब 'टीम 9' बनाई है, जिसके अध्यक्ष चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह होंगे। नई समिति आम आदमी को आवश्यक राहत प्रदान करने और संवेदनशील तरीके से स्थिति से निपटने के लिए जवाबदेह होगी।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है.)
Tags: Yogi Adityanath