अकेला बाइक पर शादी करने निकल पड़ा, पुलिस बोली, '4-5 जनों की बारात तो ले जा!'

अकेला बाइक पर शादी करने निकल पड़ा, पुलिस बोली, '4-5 जनों की बारात तो ले जा!'

कही 5 जनों की वजह से मेरी शादी रुक गई तो कहकर युवक अकेले ही निकल पड़ा शादी करने

कोरोना के बढ़ते संक्रामण के कारण देश भर के कई राज्यों में कडक प्रतिबंध लगा दिये गए है। छतीसगढ़ में भी देश के अन्य राज्यों कि तरह कडक नियम लाड़ दिये है। ऐसे समय में शादी में भी मेहमानों की संख्या को मर्यादित कर दी गई है। शादी में मर्यादित लोगों के मौजूद होने के इस नियम के कारण एक व्यक्ति ने जो किया वह वाकई काफी मजेदार है। छतीसगढ़ के बलरामपुर में रहने वाला यह युवक अपनी दुल्हन को लेने अकेले ही निकल पड़ा था। घोड़ी की जगह बाइक पर बैठे इस युवक ने पगड़ी की जगह हेलमेट पहना हुआ था। 
इस तरह से तैयार हुये दूल्हे राजा को राज्य की सीमा पर देख पुलिस ने उसे रोका और उससे पूछताछ की। जिसमें दूल्हे राजा ने बताय की उसकी शादी रामानुजगंज के सनावल में होने वाली थी, पर लोकडाउन के कारण बारात लेकर आना मुमकिन नहीं था। इसलिए वह अकेला ही निकल पड़ा। पुलिस ने उसे रोका और कहा की कम से कम रीति रिवाज के अनुसार, 5 लोगों को तो लेते जाओ। उनको ले जाने की अनुमति वह दिलवा देंगे। जिस पर युवक ने कहा की कही 5 लोगों की वजह से कही उसकी शादी रुक गई तो। इस तरह से पुलिस को मना कर वह वहाँ से निकल पड़ा।