सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री के खिलाफ दर्ज किया मामला, कई ठिकानों पर छापेमारी

भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में अनिल देशमुख और अन्य कई लोगों पर दर्ज की गई एफ़आईआर

मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को कहा कि एजेंसी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और कई अन्य के खिलाफ कार्यालय और भ्रष्टाचार के दुरुपयोग के आरोपों की अपनी जांच में आगे बढ़ते हुए मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी एनसीपी के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख के परिसर समेत कई स्थानों पर तलाशी ले रही है।
जांच से जुड़े सीबीआई के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "सीबीआई ने देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की है, और विभिन्न स्थानों पर तलाशी चल रही है।" सूत्र ने कहा कि एजेंसी ने एफआईआर में अनिल देशमुख और कई अन्य का नाम दर्ज किया है। सूत्र ने कहा कि एजेंसी ने आईपीसी की धारा 120 बी के साथ-साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्र ने आगे बताया कि एजेंसी मुंबई में देशमुख और कई अन्य लोगों से जुड़े परिसरों में तलाशी ले रही है।

Tags: Mumbai