चेन्नई के विमान में मास्क नहीं पहने केरल के यात्री को लगा जुर्माना
By Loktej
On
विमान में मास्क न पहनने की जिद्द करने लगा
चेन्नई, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| एक घरेलू विमान में सोमवार को सवार एक हवाई यात्री पर मास्क न पहनने के कारण जुर्माना लगाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, केरल के कन्नूर से यात्री चेन्नई जाने वाली फ्लाइट में सवार हुआ, लेकिन केबिन क्रू, पायलट और अन्य लोगों के कई अनुरोध के बावजूद उसने मास्क पहनने से इनकार कर दिया। उसने केबिन क्रू के साथ बहस भी की।
इसके बाद पायलट ने एयरपोर्ट कंट्रोल टॉवर से संपर्क किया और परेशान करने वाले यात्री के बारे में बताया। उतरने पर सुरक्षाकर्मियों ने उस यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया।
अधिकारी ने कहा, पुलिस ने यात्री को मास्क पहनने का मुकदमा दर्ज किया और भारी जुर्माना लगाया।
Tags: