आसाम : चाय के बागानों में मिला 16 फिट का कोबरा, जाने फिर क्या हुआ

आसाम : चाय के बागानों में मिला 16 फिट का कोबरा, जाने फिर क्या हुआ

20 किलो का था वजन, वन विभाग को भी उठानी पड़ी काफी जहेमत

आसाम के नगांव स्थित के चाय के बगीचे में से एक 16 फीट लंबा महाकाय कद का कोबरा सांप मिल आया था। लगभग 20 किलो के इस नाग देवता को पकड़ने के लिए वनविभाग की टीम को पसीने आ गए थे। चाय के बगानों में दिखाई दिये जाने के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया था। 
घटनास्थल पर पहुँचने के बाद वन विभाग की टीम जब चाय के बागान में उतरी तो खुद वह भी परेशान हो गई थी। 16 फीट लंबे सांप को पकड़ने के लिए उन्हें भी काफी तकलीफ उठानी पड़ी, क्योंकि सांप का वजन ज्यादा था और वह हमला भी कर सकता था। हालांकि वन विभाग की टीम ने पूरी सावधानी से सांप को पकड़ लिया था। 
नाग को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे जंगल में छोड़ दिया था। सबसे जहरीले माने जाने वाले सांप को देखने के लिए गाँव के लोग भी बड़ी संख्या में एकत्रित हुये थे। माना जाता है की एक बार कोबरा सांप पूरी तरह से खुराक ले लेने के बाद दो से ढाई महीने तक बिना खाने के रह सकता है। 
Tags: Assam