जानें कहां हुई ट्यूशन शिक्षिका की गोली मारकर हत्या
By Loktej
On
बिहार के सारण जिले की घटना, यह एकतरफा प्रेम का मामला हो सकता है और महिला द्वारा इनकार करने पर उसकी हत्या की गई
पटना, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| बिहार के सारण जिले में एक ट्यूशन शिक्षिका की सोमवार की सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। प्रमिला कुमारी (23) सारण के बजदहिया गांव में एक छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने के लिए उसके घर जा रहीं थीं। वह बजदहिया के करीबी गांव बांकेरवा में रहती थीं।
पारसा पुलिस स्टेशन के एक जांच अधिकारी ने कहा, "महिला को 3-4 बाइक सवार हमलावरों ने रास्ते में रोका और बहुत करीब से गोली मार दी। पीड़िता को 6 गोलियां मारी गईं थीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।"
अपराध करने के बाद आरोपियों ने राहगीरों को डराने के लिए हवा में कुछ राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। सूत्रों ने कहा है कि यह एकतरफा प्रेम का मामला हो सकता है और महिला द्वारा इनकार करने पर उसकी हत्या की गई।
वहीं अधिकारी ने कहा, "घटना के सही कारण के बारे में टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। मामले में जांच जारी है और हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।"