राजस्थान : सांचोर सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत
By Loktej
On
सामने से आ रही ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही 4 लोगों की मौत
राजस्थान के जालोर जिले के सांचोर इलाके में रविवार की सुबह कांग्रेस नेता गनपतलाल सुथार के लिए काफी दर्दनाक रहा। गनपतलाल के 2 पुत्र, पत्नी और भतीजी तथा भतीजे की रविवार सुबह काफी दरदंक हादसे में मौत हो गई। जोधपुर से सांचोर की तरफ आ रहे परिवार की कार को सांचोर से 10 किलोमीटर दूर एक ट्रक ने टक्कर मारी थी।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, गनपतलाल के पुत्र दिनेश और भजनलाल अपनी माता शांतिदेवी और अपनी भतीजी हथिसा और भांजे जसराज के साथ जोधपुर से सांचोर आ रहे थे। तभी सांचोर से लगभग 10 किलोमीटर पहले ही मीठी बेरी चीतलवा के पास नेशनल हाइवे पर उनकी गाड़ी को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी थी। जिसमें गाड़ी का आगे का हिस्सा ट्रक के नीचे आ गया था।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को काफी मेहनत के बाद बाहर निकाला था। हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जबकि चोटील छोटे बेटे भजनलाल को अस्पताल पहुंचाया गया था। पर अस्पताल में भजनलाल ने भी अपना दम तोड़ दिया। बता दे की गनपतलाल सुथार सांचोर इलाके के कांग्रेस ओबीसी सेल के नेता भी है।