सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन पिस्टल बेचने वाला गिरफ्तार
By Loktej
On
उत्तरप्रदेश एसटीएफ की कार्रवाई, आरोपी ने पिस्टल बनाने की मशीनें अपने घर में लगाई हुई थीं
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने देसी पिस्टल बनाने वाले एक मैन्यूफेक्च रर को गिरफ्तार किया है, वह सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन पिस्टल बेचता था। शफीक अहमद नाम के इस युवक ने अवैध तरीके से पिस्टल बनाने के लिए घर पर ही भारी मशीनें लगाई हुईं थीं और घर से ही पिस्टल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बेचता था।
एसटीएफ ने कहा कि उसने विभिन्न राज्यों में ग्राहकों को हथियार सप्लाई किए हैं। एसटीएफ के प्रवक्ता ने बताया, "शफीक यह काम अकेले करता था। उसके पास अच्छी गुणवत्ता वाली पिस्टल बनाने के लिए पूरा सेटअप था। उसने मेरठ के मलायाना क्षेत्र में अपने घर पर ही बड़ी मशीनें लगाईं थीं। वहीं एक अन्य टीम मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में काम करती थी। शफीक के सप्लायर्स से संपर्क थे जो हर दिन उससे से कम से कम 2 पिस्टल लेते थे। शफीक एक पिस्टल 22 हजार रुपये में बेचता था।"
Tags: