वादे के बड़े पक्के निकले राहुल गांधी, 12 वर्षीय बच्चे से किया हुआ ये वादा निभाया

वादे के बड़े पक्के निकले राहुल गांधी, 12 वर्षीय बच्चे से किया हुआ ये वादा निभाया

कन्याकुमारी की यात्रा के दौरान हुई थी राहुल की बच्चे से मुलाकात, तमिलनाडू में 6 अप्रैल से शुरू होगे विधानसभा चुनाव, 2 मई को होगी मतगणना

इन दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दक्षिण भारत के चुनावी राज्यों में काफी सक्रिय दिखाई दिए हैं। हाल ही में राहुल ने अपना समय तमिलनाडु में बिताया था जहां उन्होंने वहां के एक 12 साल के लड़के एंटनी फेलिक्स से किया वादा बिना भूले पूरा किया। दरअसल इन दोनों की मुलाकात उस समय हुई थी जब राहुल गांधी कन्याकुमारी दौरे के समय सड़क किनारे चाय पीने के लिए रुके थे। इस दौरान उनकी नजर तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री कामराज का फोटो लेकर खड़े एक छोटे बच्चे फेलिक्स पर पड़ी। थोड़ी देर बाद इन दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। इसी बीच राहुल गांधी ने देखा कि फेलिक्स ने पैर में कुछ नहीं पहना है। उस समय कांग्रेस के युवराज ने फेलिक्स की मदद का वादा किया।

फेलिक्स से किया था स्पोर्ट्स शूज दिलाने का वादा

आपको बता दें कि राहुल गांधी के साथ के इस छोटी सी बातचीत में बच्चे ने खुलासा किया कि उसे दौड़ना अच्छा लगता है और वह 100 मीटर दौड़ का शानदार रनर है। इस पर राहुल ने उससे सवाल किया कि क्या उसे नंगे पैर दौड़ना अच्छा लगता है या जूते पहनकर? जब बच्चे ने जूते की समस्या बताई तो इसके बाद राहुल गांधी ने बच्चे को स्पोर्ट्स शूज दिलाने का वादा किया. साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि उसकी ट्रेनिंग के लिए एकेडमी में दाखिला दिलाने में भी मदद करेंगे। 
गौरतलब है कि अपनी छोटी सी मुलाकात में राहुल गांधी ने फेलिक्स के साथ भोजन से लेकर दौड़-अभ्यास के प्रैक्टिस तक कई सारे बातें कीं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाने के लिए उसकी हौसला अफजाई की। आपको बता दें कि तमिलनाडु में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य में 6 अप्रैल को मतदान होगा। 2 मई को मतगणना की जाएगी।
Tags: