रेलवे द्वारा 29 मार्च तक बदले गए है इन ट्रेनों के रूट, जानें कहीं आपकी यात्रा भी नहीं हो रही प्रभावित

यदि आप भी आने वाले कुछ दिनों मे यात्रा करने की योजना बना रहे है और उसके लिए आपने पहले से ही रिज़र्वेशन करवा लिया है, तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय रेलवे द्वारा कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए है। भारतीय रेलवे द्वारा कई स्टेशनों पर NI (नॉन इंटरलोड) का काम चल रहा है। जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट में कुछ समय के लिए बदलाव किया गया है। हालांकि 29 मार्च के बाद यह सभी ट्रेनें अपने पुराने रूट पर दौड़ना शुरू कर देंगी। बता दे की पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर डिवीजन में सुगौली-वाल्मीकिनगर के बीच डबलिंग का काम करने के बाद रेलवे ने तकनीकी काम को अंतिम स्वरूप देने के लिए ही ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। जो की 29 मार्च तक ही लागू रहेगा। 
नीचे किन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, उसकी सारी जानकारी दी गई है। 
-> 25 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर 15215 मुज्जफरपुर - नरकटियागंज एक्स्प्रेस चाणपटिया रेलवे स्टेशन पर आंशिक रूप से समाप्त होगी।
-> 25 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर 05096 गोरखपुर - नरकटियागंज स्पेशल चमुआ स्टेशन पर आंशिक रूप से समाप्त होगी।
-> 27 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर 05450 गोरखपुर - नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन को चमुआ स्टेशन पर आंशिक रूप से समाप्त किया जाएगा।
-> 27 और 28 मार्च को ट्रेन नंबर 05498 गोरखपुर - नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन को चमुआ स्टेशन पर आंशिक रूप से समाप्त किया जाएगा।
-> 27 से 29 मार्च, ट्रेन नंबर 05257 मुझफ्फरपुर - नरकटियागंज स्पेशन ट्रेन चाणपटिया स्टेशन पर आंशिक रूप से समाप्त होगी।
-> 27 से 29 मार्च, ट्रेन नंबर 05587 रक्सौल - नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन गोखुला स्टेशन पर आंशिक रूप से समाप्त होंगे।
-> 27 और 28 मार्च, ट्रेन नंबर 15201, पाटलीपुत्र -नरकटियागंज इंटरसिटी एक्स्प्रेस कुमारबाग स्टेशन पर आंशिक रूप से बंद रहेगी।
इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से शुरू भी किया गया है। 
-> 29 मार्च तक ट्रेन नंबर 05210 नरकटियागंज - रक्सौल स्पेशन चाणपटिया स्टेशन से
-> 25 मार्च से 29 मार्च तक 15216 नरकटियागंज - मुझफ्फरपुर एक्सप्रेस आंशिक तौर पर कुमारबाग स्टेशन से शुरू होगी।
-> 25 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर 15216 नरकटियागंज - मुझफ्फरपुर एक्स्प्रेस आंशिक तौर पर चाणपटिया स्टेशन से शुरू होंगी।
-> 28 और 29 मार्च, ट्रेन नंबर 05497 नरकटियागंज - गोरखपुर स्पेशल ट्रेन आंशिक रूप से चमुआ स्टेशन से
-> 27 से 29 मार्च, ट्रेन नंबर 05449 नरकटियागंज - गोरखपुर स्पेशल ट्रेन आंशिक रूप से चमुआ स्टेशन से
-> 25 से 29 मार्च, ट्रेन नंबर 05095 नरकटियागंज - गोरखपुर स्पेशल ट्रेन आंशिक रूप से चमुआ स्टेशन से
-> 28 मार्च से 30 मार्च, ट्रेन नंबर 15202 नरकटियागंज - पाटलीपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस चाणपटिया स्टेशन से 
-> 27 मार्च से 29 मार्च, ट्रेन नंबर 05588 नरकटियागंज - रक्सौल स्पेशल अंशत: गोखुला स्टेशन से शुरू की जाएगी
यदि आपकी ट्रेन के रूट में भी बदलाव हुआ है, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यदि आपभी ट्रेनों के रूट में हुये बदलाव के बारे में जान ले तो आपको भी अपनी यात्रा का आयोजन करने में सरलता रहेगी।