मई की जगह अब जून में होगी CA फाउंडेशन की परीक्षा, CBSE परीक्षा की तारीखों के चलते ICAI ने बदली तारीखें

मई की जगह अब जून में होगी CA फाउंडेशन की परीक्षा, CBSE परीक्षा की तारीखों के चलते ICAI ने बदली तारीखें

इंटरमिडिएट और फाइनल की तारीखों में नहीं किया गया है कोई भी बदलाव

देश भर में सीए की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। धी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटंट्स ऑफ इंडिया द्वारा इस बार की सीए फाउंडेशन की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार फाउंडेशन की परीक्षा इस बार अब मई महीने के स्थान पर जून महीने में ली जाएगी। हालांकि इसके अलावा इंटरमिडिएट तथा फाइनल परीक्षा के शेड्यूल में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। 
इंस्टीट्यूट द्वारा जारी किए गए परिपत्र के अनुसार, 21 जनवरी को घोषित की गई नोटिस के अनुसार का फाउंडेशन परीक्षा मई 23, 25, 27 और 29 मई को लेने की घोषणा की गई थी। हालांकि सीबीएसई द्वारा जारी किए गए सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट की टर्म-2 की परीक्षाओं के साथ टकरा रही है। ऐसे में फाउंडेशन परीक्षा की तारीखों को बदला जा रहा है। 
इसके अनुसार, फाउंडेशन की परीक्षा अब 24, 26, 28 और 30 जून को ली जाएगी। हालांकि इंटरमिडिएट और फाइनल परीक्षा के शेड्यूल में कोई भी बदलाव देखने नहीं मिला है। इंटरमिडिएट और फाइनल परीक्षाएँ अपने निर्धारित समय पर ही ली जाएगी।
Tags: National

Related Posts