ONGC के चैरमेन और एमडी के तौर पर पहली बार हुई किसी महिला की नियुक्ति

ONGC के चैरमेन और एमडी के तौर पर पहली बार हुई किसी महिला की नियुक्ति

फरवरी 2020 से ही ओएनजीसी में नहीं था कोई भी फूल टाइम चैरमेन

भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक ओएनजीसी के नए चैरमेन के तौर पर एक महिला की नियुक्ति की गई है। कंपनी के एचआर डायरेक्टर अलका मित्तल को कंपनी के चैरमेन और मेनेजिंग डायरेक्टर का चार्ज सौंपा जाएगा। आज तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी महिला को ओएनजीसी के सर्वोच्च पद पर नियुक्त किया गया हो। 
बता दे की पिछले साल फरवरी से ही ओएनजीसी में फूल टाइम चैरमेन की नियुक्ति नहीं की गई थी। हालांकि अब चैरमेन और एमडी दोनों का चार्ज अलका मित्तल को सौंप दिया गया है। बात करे अलका मित्तल की तो उन्होंने इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेज्युट की डिग्री हासिल की है और ह्यूमन रिसोर्स के साथ एमबीए पूर्ण किया है। इसके अलावा उन्होंने कॉमर्स और बिजनेस स्टडीज़ में डोकटरेट की पदवी भी हासिल की है। अलका मित्तल ने साल 1985 में ट्रेनी के तौर पर ओएनजीसी को जॉइन किया था। इसके बाद लगातार प्रमोशन हासिल करते-करते आज वह कंपनी के चैरमेन और एमडी बन चुकी है।
Tags: India